अलीगढ़, मार्च 17 -- 2425 एमएसपी पर खरीदा जाएगा किसानों से गेहूं 1468 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए कराया पंजीकरण अभी तक विभाग के पास नहीं आया है खरीद का लक्ष्य न्यनतम समर्थन मूल्य से 20 रुपये मिलेंगे अधिक 15 जून तक गेहूं खरीद का लक्ष्य करना है पूरा अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। खाद विपणन विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारी पूरी कर ली है। आज से जनपद में 102 केद्रों पर गेहूं खरीद की शुरुआत होगी। प्रशासन ने केंद्रों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। विभाग की तरफ से जल्द ही कुछ केंद्रों पर मोबाइल योजना शुरु की जाएगी। किसान घर बैठे सरकारी मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए अभी तक 1468 किसानों ने पंजीकरण कराया है। किसान केंद्र पर आकर या खुद भी खाद विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसा...