मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आज यानी एक सितंबर से मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन हो जाएगा। आजादी के बाद 1951 से यह सोनपुर मंडल के अंतर्गत था। नई व्यवस्था को लेकर रविवार को जंक्शन पर गहमागहमी रही। दोनों मंडलों के बीच परिचालन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। इसके तहत सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर समेत नौ स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शिफ्ट किया गया है। इनमें नारायणपुर अनंत, सिलौत, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन शामिल हैं। दरअसल, कपरपुरा, जुब्बा सहनी और कर्पूरीग्राम स्टेशन से पहले तक समस्तीपुर का क्षेत्राधिकार था। यहां के बाद मुजफ्फरपुर आने के लिए ट्रेनों को समस्तीपुर और सोनपुर कंट्रोल से अनुमति लेनी होती थी। इसमें समय लगता था...