लखनऊ, दिसम्बर 8 -- चिड़ियाघर के वन्य जीवों के मेन्यू में किया गया बदलाव लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सर्दी का मौसम वन्यजीवों के लिए चुनौतियों से भरा होता है। ऐसे में वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए सोमवार को प्राणि उद्यान बंद रहने के दौरान तैयारी पूरी कर ली गई है। वन्यजीवों के ठंड में खानपान के खुराक में दो तरह के बदलाव किए गए हैं। पहला शाकाहारी जीवों के लिए पत्तेदार सब्जियां होगी तो शेर को खाने में अंडा-मांस दिया जाएगा। ठंड में वन्यजीवों के मेन्यू में फरवरी तक बदलाव रहेगा। मार्च से एक बार फिर खानपान में बदलाव किया जाएगा। प्राणि उद्यान की निदेशक डॉ. अदिति शर्मा ने बताया कि मंगलवार से वन्यजीवों के खानपान में बदलाव हो जाएगा। वन्यजीवों के जमीन पर घास और लकड़ी के तख्ते बिछा दिये गये हैं। छत से ओस और ठंडी हवाओं से बचाव के लिए बाड़ों पर शीट व चटाई...