बिजनौर, अगस्त 18 -- करीब 15 दिनों से जर्जर हालत में पहुंचे गंगा बैराज पुल की मरम्मत का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। शनिवार को एनएचएआई के ज्वाइंट डायरेक्टर एवं ब्रिज एक्सपर्ट की तीन सदस्य टीम ने बैराज पुल की तकनीकी स्थिति का बारीकी से निरीक्षण कर खामियों को पकड़ा था। टीम ने पुल पर मौजूद खामियों को समझते हुए मरम्मत का तरीका तय किया और स्थानीय एनएच अधिकारियों को आवश्यक तकनीकी जानकारी दी। गौरतलब हो कि शनिवार को एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने एनएचएआई के ज्वाइंट डायरेक्टर और ब्रिज एक्सपर्ट एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुल की जांच की थी। जांच के दौरान टीम को पुल के गेट नंबर 21 के बेरिंग क्रैक मिले और गेट नंबर 28 पेडिस्टल में दरारें मिली थी। एक्सपर्ट की टीम ने पुल का मेथड समझ लिया है। टीम ने खामियों ...