मेरठ, मई 25 -- मेरठ। हर साल मई माह के अंत में जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो आकाशीय पटल पर अद्भुत खगोलीय घटना शुरू होती है, जिसे नौतपा कहा जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। दो जून तक धरती पर आग बरसेगी। ज्योतिषी गणना के अनुसार नौतपा रविवार सुबह 9.32 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान शीतल जल का दान करना शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 15 दिन के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं। खगोलीय दृष्टि से इन 15 दिनों के समय में पृथ्वी पर सूर्य की किरणें बिल्कुल सीधी पड़ती हैं, जिस कारण ये समय साल का सबसे गर्म और अधिक तापमान वाला होता है। सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में संचार करने के इन 15 दिनों में विशेष रूप से शुरू के नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। 18 मई को अग्नि तत्व के ग्रहों का प्रवेश...