रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर संवाददाता जिले में आज से धान खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिले के सातों विकासखंडों में कुल 254 धान क्रय केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है। शासन द्वारा इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में 69 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, हालांकि खाद्य विभाग की ओर से अब तक धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। शासन ने इस बार सामान्य धान का मूल्य 2300 रुपये से बढ़ाकर 2369 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड-1 धान का मूल्य 2320 रुपये से बढ़ाकर 2389 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। जिसमें खाद्य विभाग के 27, यूसीएफ के 178, एनसीसीएफ के 13 और उत्तराखंड उपभोक्ता सहकारी संघ के 11 क्रय केंद्र जिलेभर में संचालित होंगे। पीसीओ के 25 अन्य क्रय केंद्र स्थापित किए गए। ब्लॉकवार क्रय केंद्रों की संख्या जसपुर में 20, काशीपुर में 16, बाजपुर में 21, गदरप...