गढ़वा, मई 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। 20 मई से जैक की ओर से आयोजित होनेवाली 11वीं की परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के एकमात्र आरके प्लस-टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड के कुल नौ विद्यालयों 920 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हो उसके लिए सोमवार को विद्यालय के सभी कर्मी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटे हुए थे। प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 11 वीं की होनेवाली परीक्षा के लिए तीनों संकायों में बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर, प्लस-टू हाई राजी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भब...