बक्सर, नवम्बर 18 -- युवा के लिए ----- चौसा, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा अगले साल आयोजित की जाने वाली 10 वीं और 12 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा से पूर्व ली जाने वाली सेंटअप (जांच परीक्षा) आज बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए बोर्ड के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गई है। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय और विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमे सभी छात्र-छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है। प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इस जांच परीक्षा में परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले और अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को अगले साल होने वाली वार्षिक परीक्षा का प्रव...