अल्मोड़ा, मई 16 -- 'भटकोट से भिकियासैंण यात्रा आज यानी शनिवार से राइंका में छात्रों के साथ संवाद से शुरू होगी। गगास नदी यात्रा के संयोजक चारु तिवारी ने बताया कि गगास के उदगम से चलकर यात्रा का पहला पड़ाव बासुलीसेरा में होगा। 18 मई को बग्वालीपोखर में लोगों से संवाद के बाद दुगौडा, छानागोलू, गगास, मटेला, दलमाड़, कफड़ा, 19 मई को नौगांव व 20 मई को भिकियासैंण में रामगंगा के यात्रियों से मिलकर मरचूला और मोहान तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...