गोपालगंज, फरवरी 14 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 10वी और 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। परीक्षा में पहले दिन दसवीं के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। बारहवीं के छात्रों एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा देंगे। सीबीएसई दसवीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। बारहवीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक ली जाएगी। इस परीक्षा को लेकर गोपालगंज जिले में आधा दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में 2932 तथा 12वीं की परीक्षा में 925 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां हो गयी हैं। परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त और स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड की ओर से इंतजाम किए गए हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर दि...