गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। अब 30 मई से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर कोरोना के लक्षण मिलने वाले मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन कीट से जांच कराने के लिए निर्देश दे दिया है। सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच के लिए सैंपल बूथ बनाए जाएंगे। आसपास के जनपदों में कोरोना के मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में आने वाले संदिग्ध मरीजों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी। इसमें निगेटिव आने वाले बिना लक्षण वाले मरीजों की आरटी-पीसीआर ...