मेरठ, अप्रैल 11 -- अंडर-19 यूथ पुरुष व महिला उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से होगा। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 47 से 50 किग्रा भार वर्ग में रॉबिन, 50 से 55 किग्रा में दीपांशु राणा, 55 से 60 किग्रा भार वर्ग में दीपक राणा, 60 से 65 किग्रा में डैनी चौहान, 65 से 70 में ध्रुव रावत, 70 से 75 किलो भार वर्ग में तरुण 85 से 90 किग्रा भार वर्ग में प्रियांशु, 90 प्लस में कार्तिक यादव प्रतिभाग करेंगे। महिलाओं में 45 से 48 किग्रा भार वर्ग में मानवी कुशवाहा, 48 से 51 में दिव्या पुष्कर, 80 प्लस में अंशिका चौधरी प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन सदस्य रोबिन सिंह और रेफरी अंकित, बॉक्सिंग एसोसिएशन मेरठ अध्यक्ष भीष्म सिंह, महासचिव विशेष तोमर ने बॉक्सर को बधाई दी।

हिंदी हिन...