उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय फुटबॉल और वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले की 15 टीमें भाग लेंगी। सोमवार सुबह आठ बजे से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को फुटबॉल और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि फुटबॉल में आठ और वॉलीबाल में सात टीमें भाग ले रही हैं। बारिश के कारण मैदान में छोटे-छोटे गड्ढे और घास उग आई थी। कर्मचारियों को लगाकर मैदान समतल कराया गया है। इसके अलावा घास की कटाई गई है। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...