बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। बिजनौर पुलिस लाइन में जेटीसी के तहत प्रशिक्षु आरक्षियों को आज से शारीरिक दक्षता से लेकर कानून की बारीकियों तक सिखाए जाने के लिए आज से क्लास शुरू की जाएगी। जिसके तहत प्रशिक्षु आरक्षी को 40-40 मिनट की चार क्लास ली जाएगी। बिजनौर पुलिस लाइन में इन दिनों माहौल पूरी तरह प्रशिक्षणमय बना हुआ है। सुबह की परेड से लेकर शाम तक प्रशिक्षण चल रहा है। जनपद की दो पुलिस लाइन में ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) के तहत 1181 प्रशिक्षु आने थे, लेकिन 1,116 प्रशिक्षु ही प्रशिक्षण के लिए पहंुच पाए है। पुरानी पुलिस लाइन में 500 व नई पुलिस लाइन में 681 प्रशिक्षु आरक्षी को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। 17 जून को प्रशिक्षुओं ने आमद करानी शुरू कर दी थी। जेटीसी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आरक्षी की वर्दी, सर्विस बुक व अकाउंट खोले गए है। इस...