अमरोहा, जून 4 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बुधवार से सर्वे के दौरान मिले पात्रों की चेकिंग कराई जाएगी। सर्वे टीम मौके पर पहुंच पात्रता की जांच करेगी। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कराए गए सर्वे के दौरान 8500 पात्र मिले थे। शासन के निर्देश पर अब सर्वे टीम बुधवार से मौके पर पात्रों की जांच करेगी। इस दौरान पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर पात्रों की जांच करेंगे। जिला स्तर से भी पात्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद ही पात्रों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...