बक्सर, मई 30 -- तैयारी पूरी ईसीआईएल की ओर से कुल 13 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति कार्य स्थल पर सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि लगाई गई है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच यानी एफएलसी आज से वेयर हाउस में शुरू की जायेगी। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच 31 मई से आगामी 11 जून तक सदर प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस पर सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है। साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूचना दे दी गयी है। ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच के लिए हैदराबाद ईसीआईएल की ओर से कुल 13 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नोडल पदाधिकारी एफएलसी-सह-एडीएम, विभागीय जांच गिरिजेश कुमार व अन्य सहायक अधिकारियों व कर्मियों को निर्वा...