पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध नवीन चिकित्सालय भवन में आज 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। भव्य स्वास्थ्य शिविर उद्घाटन समारोह में आयोजित होगा। शिविर में महिलाओं, बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संदेश से होगी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग डॉ. रूपल खरे महिलाओं में एनीमिया, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर आदि की स्क्रीनिंग व परामर्श करेंगी। बाल रोग विभाग डॉ. सुमित सचान बच्चों की बीमारियों की जाँच व उपचार के लिए व्यापक व्यवस्था। पैथोलॉजी विभाग में डॉ. विभूति गोयल हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, थायरॉइड आदि आवश्यक पैथोलॉजिकल जाँचें नि:शुल्क करेंगी।...