गोरखपुर, जून 30 -- गोरखपुर। जिले भर में मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ होगा। इसके तहत करीब एक दर्जन सरकारी विभाग समन्वय के साथ संचारी रोगों को नियंत्रण की गतिविधियों का संचालन करेंगे। इसी क्रम में 11 जुलाई से दस्तक अभियान भी चलेगा, जिसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर घर जाकर बुखार के रोगियों सहित टीबी, लेप्रोसी, फाइलेरिया आदि के संभावित रोगियों की लाइन लिस्टिंग करेगी। इन मरीजों को जांच और इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों पर भी भेजा जाएगा। अभियान का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय परिसर से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...