दुमका, फरवरी 10 -- दुमका। अनुमंडल दण्डाधिकारी, दुमका कौशल कुमार ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक प्रथम पाली पूर्वा. 9.45 बजे से अप. 1 बजे तक तथा वार्षिक इंटरमिडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3मार्च तक द्वितीय पाली में अप. 2 बजे से अप. 5.15 बजे तक दुमका अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रुप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक प्रतीत होता है। उन्होंने कहां कि सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर...