बांका, अक्टूबर 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। लोक आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक छठ महापर्व शनिवार से जिलेभर में नहाय-खाय(कददू भात) के साथ शुरू हो रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालु परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और समाज के कल्याण की कामना करते हुए भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं शहर से लेकर गांव तक हर गली-मोहल्ले व घाट पर भक्ति का माहौल बन गया है। बाजारों में पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी है, जबकि प्रशासन ने पर्व को लेकर पुख्ता इंतज़ाम भी किए हैं। जबकि नगर परिषद बांका ने शहर के तमाम छठ घाट की ना केवल साफ सफाई किया बल्कि घाटों पर नदी की उचित गहराई पर भी काफी काम किया है। वहीं जिलेभर मे आज से छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय-खाय अथवा कददू- भात से होने जा रहा है। व्रती ...