मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- रामराज के मध्य गंगा बैराज पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहंुच गई थी। गंगा में अत्याधिक पानी आने के बाद पानी के दबाव से बैराज के पुल के पेडिस्टल खिसक गए थे। गुरूवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार की दोपहर 11 बजे से 2 बजे के बीच गंगा बैराज पुल से दुपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू होने की बात कही। गत 7 अगस्त को मेरठ-पौडी राजमार्ग पर गंगा का पानी आने के बाद मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर प्रशासन ने वैकल्पिक रूट डायवर्ट कर गंगा बैराज पुल से यातायात की आवाजाही बन्द कर दी थी। इसके बाद डीएम बिजनौर ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ गंगा बैराज का निरीक्षण किया तो जांच में पुल के पेडिस्टल खिसकने व बैरिंग टूटने का पता चला। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों के द्वारा पुल की जांच के लि...