अयोध्या, नवम्बर 7 -- बीकापुर,संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक श्रीनारायण यादव ने शुक्रवार को न्याय पंचायत वार कोटेदारों के साथ बैठक कर शासन की मंशानुसार अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो में जुड़ी यूनिटों का ई पॉस मशीन से ई-केवाईसी शत-प्रतिशत कार्ड धारकों का कोटेदार राशन वितरण के समय अवश्य करने का निर्देश दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि अवशेष कार्डों के सदस्यों को अपने राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करवानी होगी और 30 नवंबर तक ही ई-केवाईसी चालू रहेगी। किसी भी राशन कार्ड में मोबाइल नंबर गलत होगा तो उसे कोटेदार ई-केवाईसी करते समय ठीक करेंगे। जनपद के तीन लाख 72 हजार 277 पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के 62 हजार 654 कार्डधारकों को रविवार स...