कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर। शहर में नालों के ऊपर लंबे समय से हुए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान सोमवार से चलेगा। नगर आयुक्त और महापौर हर दिन नालों पर कब्जों का जायजा लेंगे। एक दिन में 18 अवैध कब्जे नालों से छह जोन में हटेंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि हर दिन एक जोन के तीन नालों से अवैध अतिक्रमण अतिक्रमण को हटाया जाएगा, जिससे बेहतर ढंग से नाले की सफाई हो सके। नाला सफाई ठीक ढंग से होने पर शहर में जलभराव नहीं होगा। सोमवार से शहर के सभी छह जोनों में अभियान चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...