कोडरमा, सितम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में आज से दुर्गा पूजानोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। श्रद्धालुओं में मां दुर्गा के दर्शन को लेकर अपार उत्साह है। पूजा समितियों ने आकर्षक पंडाल और सजावट कर तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं प्रशासन ने भी विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। प्रखंड के दर्जनों स्थानों पर इस बार भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। श्रद्धालु चार दिनों तक मां की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ मेले और धार्मिक वातावरण का आनंद लेंगे। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति परसाबाद, पूजा प्रबंध समिति जयनगर सहित कई समितियों ने भव्य पंडालों का निर्माण कराया है, जिनकी चमक श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में सुरक्षा के लिए थाना पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम, ह...