रांची, फरवरी 24 -- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। रविवार को सत्ता पक्ष की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को हर हाल में सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया। दूसरी ओर मुख्य विरोधी दल भाजपा ने भी सरकार को सदन में विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति को अंतिम रूप दिया है। रांची के डॉ श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में सत्ता पक्ष की बैठक में सत्र के लिए रणनीति निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नए विधायक और अनुभवी सदस्य बेहतर तालमेल और परस्पर सहयोग से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें। जनहित के विषयों का निष्पादन कराने में सकारात्मक रुख अपनाएं। बैठक में कांग्...