गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि । पंचायत व गांव स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार से आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान की शुरुआत हो रही है। 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पहले दिन सिसई प्रखंड के भदौली पंचायत भवन में शिविर आयोजित होगा। इसी दिन बसिया के ओकबा, कामडारा के एमवी तुरबूल, चैनपुर के कातिंग, जारी के सीसी करमटोली, डुमरी के उदनी, पालकोट के बागेसेरा, विशुनपुर के गुरदरी, गुमला के डुमरडीह, भरनो के अमलिया, रायडीह के केमटे, घाघरा के दिरगांव तथा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 में भी शिविर लगाए जाएंगे। इधर गुरुवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों के साथ गूगल मीट के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों, बीडीओ और विभागी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.