हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के यमुना नदी के पुल पर कल शनिवार की सुबह आठ बजे से काम शुरू हो जाएगा। काम शुरू होने से दो घंटे पहले ही इस पुल को दोनों तरफ से आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। दो दिनों तक पीएनसी की टीम की निगरानी में कोठी नंबर 17 की वेयरिंग बदली जाएगी। इन दो दिनों तक लोगों को फिर से उन्हीं रूटों से आवाजाही करनी होगी, जिनसे गत सप्ताह की थी। हाईवे का रखरखाव करने वाली कंपनी पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया कि यमुना नदी के पुल की कोठी नंबर 17 की वेयरिंग बदलने का काम शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा। जिसे दो दिन की बंदी के दौरान बदला जाएगा। इस अवधि में पुल में सभी तरह के ट्रैफिक को रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत की सभी तैयारियां पूरी है। कोठी के नीचे वर्किंग प्लेट...