अंबेडकर नगर, मई 8 -- अम्बेडकरनगर। उचित दर की दुकानों पर 9 से 25 मई तक कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण होगा। इसमें अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रति राशनकार्ड 14 किलोग्राम गेहूं, 21 किलोग्राम चावल मिला कर कुल 35 किलोग्राम तथा पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं, तीन किलोग्राम चावल कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के समक्ष होगा। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...