हजारीबाग, मार्च 13 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता एनटीपीसी में गुरुवार से कोयला डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा। बुधवार को बड़कागांव में पंकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू और केरेडारी परियोजना के अधिकारियों ने बैठक की। मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिले आश्वासन के बाद अधिकारियों ने डिस्पैच शुरू करने का निर्णय लिया। मौके पर पंकरी बरवाडीह के परियोजना निदेशक मो फैज तैयब, चट्टी बरियातू के नवीन गुप्ता, केरेडारी में शिव प्रसाद और बादम के अरुण कुमार सक्सेना समेत अपर एचआर जीएम एके अस्थाना, उप महाप्रबंधक बद्दुदीन अंसारी समेत कई ने भाग लिया। इस संबंध में बताया गया कि नेफी एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स की मांग पर ध्यान दिया जाएगा। एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिल्ली में ज्ञापन सौंपेंगे। बानादाग कोल साइडिंग पर पिछल...