हापुड़, मई 9 -- किसान डिग्री कॉलेज मे आज (शुक्रवार) से बीएससी, एलएलबी, एमएससी और एमए की परीक्षा शुरू होंगी। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। किसान डिग्री कॉलेज प्राचार्य विजय गर्ग ने बताया कि 9 मई से सेमेस्टर बीएससी, एलएलबी, एमएससी और एमए की परीक्षा शुरू हो गई हैं। इस दौरान कॉलेज में करीब ढाई हजार से भी अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। वहीं उन्होंने बताया है कि प्रति दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगीं। जिसमें सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे लेकर शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा जिसमें बीएससी, एलएलबी, एमएससी और एमए समेत विद्यार्थी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में विश्वविद्यालय से उत्तर पुस्तिका पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा कॉलेज की सभी तैयारियां पूर्ण रूप से कर ली गई हंै। इसक...