हापुड़, जुलाई 10 -- श्रद्धा, भक्ति और शिव उपासना का प्रतीक सावन माह आज से शुरू हो गया है। इस पावन अवसर पर गंगानगरी गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन शिवालयों में भक्तों की आवाजाही बढ़ने लगी है। पूरे सावन माह में यहां शिवभक्त जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पंडित रमाशंकर तिवारी ने बताया कि नगर के मुक्तेश्वर महादेव, झारखंडेश्वर महादेव, भूतेश्वरनाथ मंदिर, भद्रकाली मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिव मंदिरों को सावन माह के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन समितियों द्वारा सफाई, जल, रोशनी, लाइनिंग, शौचालय व सुरक्षा जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। शिवभक्तों का मानना है कि सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है...