देवघर, जुलाई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में 5 जुलाई शनिवार से डॉ. सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी सीजन एक की शुरुआत होगी। आईपीएल के तर्ज पर टेनिस बॉल में भी देवघर के इतिहास में पहली बार केकेएन स्टेडियम में डॉ. सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी सीजन एक का टूर्नामेंट होगा। जिसका उद्घाटन 5 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार और डॉ. सुनील खवाड़े करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, हैंड बॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव लॉन बॉल संघ कृष्ण कुमार , साइक्लिंग संघ के सचिव ज्ञान शाही , युवा नेता राहुल चंद्रवशी सहित ओलंपिक संघ से कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेट में कुल छह ट...