कुशीनगर, जनवरी 16 -- कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के छितौनी-बगहा रेल पुल के पास मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर 16 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार को सुबह से शुरू हो जाएगा। आयोजन समिति के कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने बताया कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंच, पंडाल, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुंभ में धार्मिक विषयों पर उद्बोधन, मां नारायणी लोक सम्मान, गंगा आरती, विशाल भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा, श्रद्धालु व गणमान्य लोग शामिल होंगे। प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है,...