सोनभद्र, अगस्त 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव बुधवार से शुरु होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गणेश महोत्सव को लेकर पंडाल लगाए गए हैं। बुधवार को पंडाल में गणेश प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इसके बाद पूजन अर्चन शुरु हो जाएगा। शक्तिनगर संवाददाता के अनुसार गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव की तैयारी जोर शोर पर है। एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित रामलीला मंडप पर सात दिवसीय गणेश महोत्सव की तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। भगवान गणेश की मूर्ति बनाने के लिए मूर्तिकार बंगाल से आए हुए हैं। वही साज सजावट की जिम्मेदारी उड़ीसा की टीम को दी गई है। समिति के मानस और सौभाग्य साहू ने बताया कि 7 दिन चलने वाले गणेश महोत्सव में दर्जनों झांकियां, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण भ...