दुमका, सितम्बर 21 -- आज से शुभारंभ होगा सांसद खेल महोत्सव -खेल महोत्सव को उद्घाटन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा होगें शामिल दुमका, प्रतिनिधि। दुमका संसदीय क्षेत्र में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ की जाएगी। इस अवसर पर युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नमो साइक्लोथॉन एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रविवार को सुबह 7 बजे से नमो साइक्लोथॉन का आयेाजन किया जाएगा। जो डीसी चौक से टावर चौक, गांधी मैदान, म्युनिसिपालिटी चौक होते हुए इं...