अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- राजकीय शिक्षक संघ ने आज से चॉकडाउन का ऐलान किया है। शिक्षकों के कार्यबहिष्कार के कारण हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों की व्यवस्था प्रभावित होगी। शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...