मेरठ, नवम्बर 5 -- शहर की 20 प्रमुख सड़कों पर गुरुवार से सफाई का विशेष अभियान चलेगा। लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। उद्देश्य है शहर की प्रमुख सड़कों पर गंदगी न दिखे। हर एक सड़क की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक और जेई-एई को दी गई है। कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से नगर निगम को शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को शहर की स्वच्छता के लिए नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने 20 प्रमुख सड़कों को स्वच्छ बनाने के लिए एक सप्ताह का विशेष प्लान तैयार किया। प्लान के तहत निगम के वरिष्ठ अधिकारी सुबह पांच से 10 बजे तक सफाई कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इन सड़कों की सफाई का है विशेष प्लान अम्बेडकर चौक से इमली चौराहे तक, इमली चौराहे से आयुक्त कार्यालय तक, आयुक्त आवास चौराहे से जेलचुंगी...