भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्रों में पिंक बस सेवा की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी। इसकी तैयारी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने कर ली है। महिला कंडक्टर ने भी योगदान दे दिया है। डीएम ने किराया को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। बस में ड्राइवर पुरुष तो कंडक्टर महिला होगी। पिंक बस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी पैनिक बटन लगाए गए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से होगी। पिंक बस सीएनजी से संचालित होगी। इसमें कुल 22 सीटें हैं। बस सुबह 6:00 से शाम 7:00 के बीच अपने रूट पर चलेगी। पिंक बस का रूट और किराया चंपानगर से मायागंज अस्पताल चंपानगर से मायागंज - 24 रुपये चंपानगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन - 8 रुपये भागलपुर रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी - 8 रुपये तिलकामांझी से मायागंज अस्पताल - 8 रुपये ....................