नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Venus Rashifal Shukra Horoscope: शुक्र का गोचर हर महीने होता है। धन-समृद्धि के दाता शुक्र इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। आज के दिन शुक्र ग्रह ने अपनी चाल में बदलाव किया है। शनिवार के दिन सुबह के लगभग 03:06 ए एम पर अनुराधा नक्षत्र में शुक्र ग्रह ने गोचर किया है। 9 दिसंबर 2025 तक शुक्र इस नक्षत्र में विराजमान रहने वाले हैं। अनुराधा नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनि माने जाते हैं। शुक्र की चाल शुभ हो तो भाग्य का भरपूर साथ मिलता है और धन समृद्धि भी पाता है। आइए जानते हैं शुक्र के शनि के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करने पर किन राशियों का भाग्य चमकाने वाला है-आज से शनि के नक्षत्र में शुक्र गोचर, इन 3 राशियों को होगा धन लाभतुला राशि शनि के अनुराधा नक्षत्र में शुक्र का नक्षत्र गोचर तुला राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित ह...