नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Horoscope Venus in scorpio Rashifal: शुक्र ग्रह को वीनस के नाम से भी जाना जाता है। शुक्र धन, प्रेम, सुंदरता, लग्जरी और कला के कारक भी माने जाते हैं। शुक्र ग्रह अगर कुंडली में शुभ या मजबूत स्थिति में हो तो सुख-संपदा व अच्छी लव लाइफ का अनुभव हो सकता है। शुक्र का गोचर कुछ राशियों को नेगेटिव तरीके से भी प्रभावित कर सकता है। इस समय शुक्र तुला राशि में बैठे हुए हैं। पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर के दिन सुबह के लगभग 11 बजकर 27 मिनट पर शुक्र मंगल की वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में शुक्र 20 दिसंबर की सुबह तक रहने वाले हैं। ऐसे में शुक्र का ये गोचर कुछ राशियों को अच्छा प्रॉफिट दे सकता है।आज से वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर, 19 दिसंबर तक इन राशियों को खूब होगा लाभमिथुन राशि मंगल की वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर मिथुन ...