बहराइच, जून 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। एक जुलाई से सात जुलाई तक जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके लिए तेजवापुर ब्लाक के टेंडवा बसंतापुर स्थित साढे़ चार हेक्टेयर में पौधशाला में लगभग 17.50 लाख फल एवं छायादार पौधे तैयार किए गए हैं। नर्सरी में अमरूद, आंवला, नींबू, इमली, अनार, बेल, सागौन, शीशम, कचनार पौधों को बूथ अध्यक्षों, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम पंचायत आदि विभागों को निश्शुल्क पौधे वितरण किए जा रहे हैं। रेंजर मोहम्मद शाकिब ने बताया कि तेजवापुर ब्लाक क्षेत्र में 12 हेक्टेयर में पौधारोपण किया जाएगा। तेजवापुर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 73 ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा। सभी प्रधान व सचिवों को एक जुलाई से पौधरोपण कराने क...