कानपुर, नवम्बर 30 -- बिजली बिल बकायेदारों और बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ताओं के लिए यूपी पॉवर कार्पोरेशन की सबसे बड़ी योजना सोमवार से लागू हो रही है। इसमें पंजीकरण कराकर केस्को के 33 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। इस योजना की खास बात यह है कि दो किलोवाट तक के 27,757 घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट के करीब छह हजार कॉमर्शियल बकायेदार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बकाया बिल का सरचार्ज शत प्रतिशत माफ होगा और मूलधन का 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। चोरी में फंसे उपभोक्ताओं का असेसमेंट 50 प्रतिशत तक माफ हो जाएगा। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू रहेगी योजना : यह योजना तीन महीने तक लागू रहेगी। बिजली उपभोक्ताओं का 88.47 करोड़ रुपये और बिजली चोरी का असेसमेंट 60 करोड़ रुपये है, जो 50 प्रतिशत तक माफ होगा। पहला चरण एक से 31 दिसंबर, दूसरा चरण एक से 31 जनवरी ...