लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चार दिवसीय नेशनल सोलर एंड ईवी एक्सपो 2025 शनिवार से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। इस दौरान 'एक छत, एक समाधान' के तहत 15 प्रमुख राज्यों की विभिन्न कंपनियां अपने उत्पादों जैसे बैटरी, पैनल, इन्वर्टर, अर्थिग, केबल, ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर समाधानों का प्रदर्शन करेंगी इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। यूपीनेडा और उत्तर प्रदेश सोलर पावर डेवलपमेंट एसोसिएशन (यूपीएसपीडीए) द्वारा नेशनल सोलर एंड ईवी एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...