बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। सावन में लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भीड़ के चलते लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के रूट का डायवर्जन किया गया है। सिर्फ रोडवेज बसें ही चलेंगी। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती की ओर से आने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों को जिन्हें बाराबंकी या लखनऊ जाना है वह टिकोरा मोड़ तिराहा से मुड़कर चहलारी घाट होते हुए जाएंगे। गोंडा से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी व व्यावसायिक वाहनों को कर्नलगंज से हुजूरपुर होते हुए टिकोरा मोड़ से मुड़कर चहलारी घाट से होकर जाएंगे। कोई भी भारी व व्यावसायिक वाहन टिकोरा मोड़ से कैसरगंज जरवल रोड होते हुए बाराबंकी और लखनऊ के लिए नहीं जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन दो नक्का तिराहा व पयागपुर चौराहे से गोंडा एवं अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे। यह सभी बलरामपुर की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...