सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ 10 नवंबर दिन सोमवार से हो रहा है। यह मेल 12 नवंबर तक चलेगा। मेला आयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि मेले में बड़ा झूला, ब्रेक डांस झूला, ट्रेन, जादूगर, मिठाई चाट की दुकाने, बिसात खाने का सामान तथा लकड़ी लोहे इत्यादि के समान आए हुए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल भी तैनात रहेगा और समापन के दिन रावण दहन का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है और मेले का आनंद उठाती है। मेला शुरू होने से एक दिन पहले रविवार से ही बच्चे झूले का आनंद उठाते देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...