अलीगढ़, अक्टूबर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज को देखते हुए 18 से 24 अक्टूबर तक यातायात रूट डायवर्ट रहेंगे। इस दौरान सुबह सात बजे से देररात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, दोपहर 12 से देररात 11 बजे तक सेंटर प्वाइंट व शहर के अन्य बाजारों में ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया (कार) वाहन नहीं आ सकेंगे। इसके अलावा सुबह सात से रात 10 बजे तक नो-इंट्री के दौरान भवन निर्माण साम्रगी ले जाने वाले वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, डंपर आदि का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इनका संचालन केवल रात में हो सकेगा। एसपी ट्रैफिक प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट से प्रतिबंधित रहेंगे। य...