हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। वैश्य महासभा की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन आज बुधवार से 2 सितम्बर तक रामलीला मैदान में होगा। मंगलवार को प्रेसवार्ता में अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह पूजन-आरती, शाम को प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिदिन 8:30 बजे महाआरती होगी। 30 अगस्त को दही हांडी, 31 अगस्त को रन फॉर गणेशा व चित्रकला प्रतियोगिता और एक सितम्बर को भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी की भजन संध्या आयोजित होगी। समापन दो सितम्बर को विशाल भंडारे व शोभायात्रा के बाद मूर्ति विसर्जन से होगा। प्रेसवार्ता में तनुज गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुशील अग्रवाल, श्रीकान्त खण्डेलवाल, संदीप गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अशोक वार्ष्णेय, किशनलाल गुप्ता, हीरालाल साहू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...