जयपुर, सितम्बर 13 -- राजस्थान में बहुप्रतीक्षित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर में परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों और प्रशासन दोनों स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। राजस्थान पुलिस ने इस परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए मल्टी सिक्योरिटी लेयर तैयार की है। पुलिस मुख्यालय से सीधे सभी 21 जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की नकल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दुरुपयोग न हो सके। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि 11 शह...