चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- चक्रधरपुर रेल मंडल में चीफ लोको इंस्पेक्टर(सीएलआई) की विभागीय परीक्षा चक्र धरपुर रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल के कैंपस-1 और 2 में 26 नवंबर को आयोजित होगा। जिसको लेकर आगामी 26 नवंबर को आयोजित होने वाले विभागीय परीक्षा के लिए शामिल होने के लिए लोको पायलटों ने छूट्टी का आवेदन किया है। रेलवे ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले लोको पायलटों को छोड़ अन्य लोको पायलटों की छूट्टी रद्द कर दी है वहीं इस परीक्षा के कारण लोको पायलटों का छूट्टी रद्द को लेकर अन्य लोको पायलटों में रोष देखा जा रहा है। रेलवे ने 24 से 27 नवंबर तक चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और संबलपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी गई है। वहीं रेलवे की ओर एक फरमान जारी किया है कि चुंकि सीएलआई की परीक्षा 25 से 27 नवंबर तक को आयोजि...