चक्रधरपुर, अप्रैल 30 -- चक्रधरपुर, सवांददाता। मध्य रेलवे व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नागपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लाइन ब्लॉक की तैयारी कर ली गई है। 29 अप्रैल से लाइन ब्लॉक के चलते हावड़ा मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 2 मई वहीं ट्रेन नंबर 68862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू 3 मई से 7 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस 4 मई ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस 6 मई, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मुंबई मेल 2 और 4 मई, ट्रेन नंबर 12809 मुंबई हावड़ा मेल 4 और 6 मई को रद्द रहेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 1 मई, ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल हैदराबाद 4 मई, ट्रेन नंबर 17007 चरलापल्ली दरभंगा एक्सप...